गाज़ियाबाद, जून 3 -- मोदीनगर। भोजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दलित युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। गांव निवासी पीड़िता का कहना है कि वह किसी काम से बाजार जा रही थी। आरोप है कि रास्ते में गांव में रहने वाला मुकेश उर्फ मूले ने उसका हाथ पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने लगा। विरोध पर मारपीट की गई। किसी युवती ने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। पीड़िता का कहना है कि वह अपने भाई के साथ आरोपी के घर शिकायत करने जा रही थी। इस बीच रास्ते में आरोपी मुकेश मिल गया। युवती और उसके भाई को देखकर आरोपी तालाब में कूद गया, जिस कारण वह चोटिल हो गया। पुलिस ने मुकेश उर्फ मूले के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी पक्ष का थाने, तहसील पर प्रदर्शन मामले को लेकर आरोपी पक...