संभल, नवम्बर 13 -- संभल। हयातनगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह दुकान पर कपड़े लेने गई युवती को पीछे से एक युवक ने धक्का दे दिया। जिससे युवती जमीन पर गिर गई। पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए छेड़छाड़ की। आरोपी ने युवती के कानों से दुरिया और तबीजी भी निकाल ली। पीड़िता के शोर मचाने पर लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गया। पीड़िता परिजनों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी उमेश सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी अतुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...