देवरिया, अप्रैल 8 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के एक मोहल्ले में युवती के साथ छेड़खानी को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान एक मकान पर जमकर पथराव किया गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। कार्रवाई के लिए दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। हालांकि देर शाम तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी थी। रात को एक युवती दुकान पर सामान लेने के लिए जा रही थी, इस बीच कुछ युवकों ने युवती के साथ अश्लील हरकत करनी शुरू कर दी। युवती ने विरोध किया तो बहस हुई और हाथापाई की नौबत आ गई। इसके बाद आरोपी युवती के घर पर पहुंच गए और पथराव करने लगे। जमकर ईंट पत्थर चला। जिसके चलते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शांत कराया। कोतवाल दिलीप सिंह ने ...