हापुड़, जुलाई 5 -- कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में बकरी को पीटकर ले जाने का विरोध करने पर एक युवक ने युवती के साथ गलत छेड़छाड़ कर दी। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने एसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह बकरी पालकर बेचकर परिवार का पालन पोषण करता है। 26 जून को बोबी नाम का व्यक्ति उसके घर में जबरन घुस आया। आरोप ने उसके एक बकरी के बच्चे को पीटकर घायल कर बाल्टी में भरकर दबोचकर ले जाने लगा। जिसे उसकी पुत्री ने देख दिया। बकरी के बच्चे को पुत्री ने बचाने का प्रयास किया तो आरोपी ने पुत्री के साथ गलत छेड़छाड़ कर दी और शोर मचाने पर मौके से फरार हो गया। एसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी मुनीष प्रताप सिंह ने...