गंगापार, जून 23 -- मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव के एक व्यक्ति के मुताबिक उसकी पुत्री शौच करने खेत गयी थी। आरोप है कि तीन युवकों ने अकेली पाकर छेड़खानी और अश्लील हरकतें कीं। घर आकर युवती ने घटना बताई। परिजनों के उलाहना देने पर उन्हें घर में घुसकर मारे पीटे और जान से मारने की धमकी देते हुए गृहस्थी का सामान तोड दिया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने नवीन कुमार, जंग बहादुर तथा संजीव कुमार निवासी तेजपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...