कौशाम्बी, अगस्त 19 -- अपहरण की जांच कर रही पुलिस को युवती ने चौंका दिया है। युवती ने अपना खुद वीडियो वायरल करके बताया है कि उसका अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि वह अपने प्रेमी के साथ है और उसने शादी भी कर ली है। परिजन दूसरी जगह शादी कर रहे थे, इसलिए वह घर छोड़कर प्रेमी के साथ गई है। युवती ने अपहरण का मुकदमा वापस लेने की भी मांग पुलिस से की है। सैनी क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 31 जुलाई को उसकी 21 वर्षीय बेटी बिना किसी से कुछ बताए कहीं चली गई। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की। इस बीच लोगों के उकसाने पर महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी को केसारी गांव निवासी वीरेंद्र तिवारी, रईस अहमद व चाहत अगवा कर ले गए हैं। पुलिस पर आरोप लगाया कि उसने जबरन तहरीर बदलवा ली। पुलिस ने सात अगस्त को तीनों आरोप...