गोरखपुर, दिसम्बर 28 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद झंगहा क्षेत्र के एक गांव की महिला ने अपने 20 वर्षीया पुत्री के अपहरण करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तीन नामजद युवकों पर केस दर्ज कर जांच कर रही है। महिला ने पुलिस को दिए गए तहरीर में बताया है कि 24 दिसंबर को दोपहर 1.20 बजे उनकी पुत्री को मिठाबेल टोला केरवानिया निवासी सतेन्द्र निषाद बाइक से उनके घर पर आकर अपने दो अन्य साथी पिन्टू व मीठू के सहयोग से भगा ले गया। उनकी पुत्री अपने साथ घर में रखा एक लाख रुपये नगद व 80 हज़ार कीमत का दो जेवर को साथ में लेकर गई है। उन्होंने कई बार सतेन्द्र के घर शिकायत की लेकिन वह नही माना और उसे भगा ले गया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...