गोरखपुर, जून 21 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के एक गांव के युवक पर अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर बगल के गांव की रहने वाली 21 वर्षीय युवती को बाइक पर बैठाकर भगा ले गया। युवती के पिता ने अपहरण की आशंका जताते हुए दोनों पर हरपुर बुदहट थाने में गुरुवार को केस दर्ज कराया है। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि 31 मई की दोपहर में सिसवा गांव निवासी दिनेश राजभर अपने सहयोगी हिमाचल सिंह के साथ बाइक से आया और बेटी को लेकर चला गया। तभी से कई जगह तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...