नैनीताल, मार्च 12 -- भीमताल, संवाददाता। भीमताल में एक युवती के खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने के मामले में चार दिन बाद पुलिस टीम बरेली स्थित अस्पताल के लिए रवाना हो गई है। हालांकि फिलहाल मामले में पुलिस की ओर से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जा सकी है। भीमताल में बीते रविवार को स्थानीय युवती ने खुद को आग लगा दी थी। इस दौरान उसे स्थानीय अस्पताल के बाद हल्द्वानी ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने से झुलसी युवती को बरेली रेफर कर दिया। इसके बाद मामले में युवती के परिजनों की ओर से प्रकरण को संदिग्ध बताते हुए जांच के लिए शिकायती पत्र दिया गया। लेकिन चार दिन बाद भी मामले में किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो सकी। इधर बुधवार को पुलिस की ओर से एक टीम गठित कर उसे बरेली स्थित अस्पताल रवाना कर दिया है। थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मामले में उन्हें...