मुरादाबाद, मई 18 -- क्षेत्र के गांव में एक युवती के फोन पर किसी ने अश्लील मैसेज भेजे। फोन बन्द करने के बाद मैसेज युवती के भाई के फोन पर आने शुरू हो गये ,युवती के भाई ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक कई लोगों के साथ छजलैट थाने पहुंचा बताया कि पिछले दस दिन से उसकी छोटी बहन के फोन पर लगातार अश्लील मैसेज आ रहे थे। बताया कि परिजनों ने परेशान होकर युवती का फोन बन्द करा दिया लेकिन बहन का फोन बंद होने पर मैसेज युवती के भाई के फोन पर आने लगे, परेशान होकर वह फोन भी बन्द कर दिया लेकिन फिर से मैसेज पिता के फोन पर आने लगे, जब भी उस नंबर पर फोन लगाया तो फोन बन्द मिला। थक कर पीड़ित ने छजलैट थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस ने बताया कि नंबर को जांच के लिए मुरादाबाद भेज दिया है जल्द ही मामले की ख...