रिषिकेष, अगस्त 25 -- हिमालयन अस्पताल ने युवती के पेट से 26.2 किलो का ट्यूमर निकालकर उसे नया जीवन दिया है। अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की डॉ.वंदना राजपूत और उनकी टीम ने यह सफल सर्जरी की। जौलीग्रांट स्थित हिमालयन अस्पताल के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की वरिष्ठ चिकित्सका डॉ.वंदना राजपूत ने बताया कि देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र की 17 वर्षीय युवती पिछले एक वर्ष से पेट में बढ़ते सूजन से पीड़ित थी। पिछले चार महीनों से उसे सांस लेने में कठिनाई और आंतों से संबंधित लक्षण भी महसूस हो रहे थे। कई अस्पतालों में इलाज करवाने के बावजूद कोई स्पष्ट उपचार नहीं मिल पाया। इसके बाद परिजनों के साथ हिमालयन अस्पताल आए। जिसके बाद मरीज का अस्पताल में मौजूद अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य मानकों के तहत उच्च तकनीक मशीनों के माध्यम से अल्ट्रासाउंड और एमआरआई करवा...