हमीरपुर, नवम्बर 5 -- राठ, संवाददाता। डेढ़ साल पहले घर से भागकर प्रेम विवाह कर बने पति-पत्नी घर पहुंचकर समारोह कर गांव में खाना पीना करना चाह रहे हैं। युवती के परिजनों की धमकी देने से परेशान पति-पत्नी ने कोतवाली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के सड़सैंडा माफ गांव निवासी पवन ने बताया कि सामने रहने वाली पूनम से प्रेम हो गया था। दोनों साथ जीने मरने की काम खाई। लेकिन गैर बिरादरी होने पर परिजनों को रिश्ता पसंद नहीं आया और विरोध किया। परिजनों के विरोध करने पर दोनों ने 2 अक्टूबर 24 को घर से भागकर आर्य समाज में प्रेम विवाह कर लिया। तब से दोनों पति-पत्नी के रूप में हंसी-खुशी रह रहे हैं। पुत्र सत्यम भी पांच माह का हो गया है। पूनम ने बताया कि पुत्र होने की खुशी में ससुराल के लोग गांव में 7 व 8 नवंबर को खाना पीना करना चाह रहे हैं। लेकिन...