बिजनौर, दिसम्बर 4 -- चांदपुर। पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया की क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई में बताया था की गांव का ही युवक सतवीर सिंह ऊर्फ बब्लू पुत्र हरचरन सिंह के द्वारा युवती पर अश्लील हरकते करना व तीन दिन पूर्व एक गन्ने के खेत में खींचकर दुष्कर्म किया था। साथ ही आरोपी ने मारपीट भी की थी। आरोपी तभी से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी सतवीर सिंह ऊर्फ बब्लू को नारनौर वाले रास्ते गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी को पकड़ने की पुलिस टीम में एसआई धर्मेन्द्र तोमर,आरक्षी स्नेह सि...