हापुड़, जून 22 -- कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती का फोन चोरी कर आरोपी ने यूपीआई की मदद से खाते से 1.98 हजार रुपये निकाल लिए। एसपी के आदेश पर पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के मोहल्ला जे.के.कालोनी निवासी आंचल राठौर ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया कि उसके पास एक मोबाइल फोन पिछले कई वर्षों से है। 17 अप्रैल को वह कालेज से बस में सवार होकर अपने घर जा रहा था, रास्ते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका फोन चोरी कर लिया। जिसकी जानकारी उसे घर पहुंचने पर हुई। पीड़िता ने सिम बंद कराने के लिए आॅनलाइन आवेदन किया। पीड़िता का खाता पंजाब सिंध बैंक में है। 18 अप्रैल को गुडफ्राइडे की छुट्टी के कारण बैंक बंद था। 19 अप्रैल को पीड़िता बैंक में अपने एकाउन्ट का बैलेंस पता ...