बरेली, दिसम्बर 18 -- मीरगंज। गांव मीरनगर उर्फ नौगवां निवासी मधु पुत्री राकेश गिरि का एसबीआई में खाता है। आरोप है गत 20 अगस्त को किसी ने यूपीआई से उनके एकाउंट से 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए। मोबाइल में मैसेज आने पर उन्हें जानकारी हुई। मधु ने साइबर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की। गत बुधवार को उन्होंने मीरगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मधु की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...