हापुड़, जून 22 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के एक गांव की युवती की एक युवक ने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए। युवती की शादी की जानकारी पर आरोपी ने फोटो व वीडियो उसके परिजन व रिश्तेदारों के मोबाइल पर भेज दिए। आरोपी ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। आरोप है कि आरोपी आए-दिन युवती को फोटो व वीडियो भेजकर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि कुछ समय पहले उसकी मुलाकात जिला शामली के कैराना अमर कश्यप से हुई थी। धोखे से आरोपी ने उसके आपत्तिजनक फोटो व वीडियो बना लिए। कुछ दिन पहले परिजन ने उससे शादी करने की बात कही। इसकी जानकारी आरोपी को हुई तो उसने आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पीड़िता के परिज...