पीलीभीत, दिसम्बर 30 -- अमरिया। युवती से बात करने का विरोध करने पर युवक ने युवती के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। युवती की मां की तहरीर पर अमरिया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना अमरिया क्षेत्र के एक गांव की निवासी महिला ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री ग्राम टांडा निवासी अनस पुत्र रहमान शाह फोन पर बात करती थी। जानकारी होने पर उसने इसका विरोध किया। कुछ दिन बाद आरोपी ने महिला को फोन किया और कहा कि उसकी पुत्री अगर बात नहीं करेगी तो उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी जाएगी। पुत्री को बात करने से रोकने पर 25 दिसंबर को आरोपी ने सोशल साइट्स फेसबुक पर उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना प्रभारी अमरिया अमित सिंह ने बताया कि आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर ...