गाज़ियाबाद, जून 1 -- मोदीनगर। थानाक्षेत्र के गांव बेगमाबाद स्थित एक कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोसी सहित चार पर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय छात्रा 29 मई को मोदीनगर स्थित कॉलेज जाने की बात कहकर निकली थी,लेकिन वापस नहीं आई। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने अंशुल,राहुल,चीनू व दीपक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...