औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- सिमरा थाना क्षेत्र के एक गांव से युवती के अपहरण का प्रयास करने के मामले में पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में दो युवकों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। युवती ने बताया कि वह घर के सामने झाड़ू लगा रही थी तभी बाइक पर सवार दो युवक आए और पीछे से पकड़कर उसे जबरन बाइक पर बिठाकर ले जाने लगे। उसके रोने और चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया, युवती को मुक्त करने में सफल रहे। इस क्रम में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया जबकि दूसरा बाइक के साथ फरार हो गया। पकड़ा गया युवक शिवम कुमार मध्य प्रदेश के पुरैना जिला अंतर्गत बागचीनी थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का निवासी बताया गया है। दूसरा आरोपी शुभम कुमार औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के कर्मा रोड का रहने वाला है। युवती ने...