सीवान, सितम्बर 19 -- दरौंदा। थाना क्षेत्र के ढेबर चंवर में बोरे में बरामद युवती शव मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि 19 जुलाई को ढेबर चंवर में बोरे में युवती का शव मिला था। इस मामले में पचरुखी निवासी कलावती देवी के बयान पर दरौंदा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था। पुलिस की लगातार छापेमारी में हत्याकांड का उद्भेदन किया गया है। पुलिस ने शेरपुर निवासी गणेश साह, संजय कुमार, आनंद कुमार और अकाश कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति को गुरुवार को सिवान जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...