मुजफ्फरपुर, मार्च 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददातानगर थाना के मोतीझील ओवरब्रिज ढुलाई से कुछ आगे स्टेशन रोड में 22 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया। शनिवार सुबह कंबल और बोरा में लपेटकर चार जगह पर रस्सी से बांधकर शव को फेंका गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो पता चला कि बाइक से आए दो युवकों ने शव को वहां पर फेंका है। दोनों बाइक सवार कटहीपुल धर्मशाला गली से निकले थे। पुलिस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने धर्मशाला मोहल्ला स्थित एक होटल में जांच की। एफएसएल की टीम ने होटल के एक कमरे से साक्ष्य जुटाया। इसके बाद पताही निवासी होटल के मकान मालिक से पुलिस ने पूछताछ की। उन्होंने धर्मशाला मोहल्ला के ही एक व्यक्ति को होटल के लिए मकान किराए पर दे...