हरदोई, दिसम्बर 16 -- माधौगंज। नौकरी की तलाश में संडीला गई एक युवती की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। उसका गला दुपट्टे से कसा हुआ था। पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। माधौगंज थानाक्षेत्र के ग्राम गुलाब नगर निवासी जीत बहादुर मजदूरी करते हैं। 21 वर्षीय बेटी ज्योति देवी का शव मंगलवार सुबह पंचायत भवन के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। ग्राम प्रधान केदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया। मृतका के परिजनों ने हत्या की बात कही है। मृतका की मां बिजरानी ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे बेटी संडीला में नौकरी की तलाश के लिए जाने की बात कहकर घर से निकली थी। कुछ दूर तक उसकी छोटी बहन छोड़ने भी गई। इसके बाद डकौली निवासी एक युव...