बिजनौर, दिसम्बर 13 -- नहटौर में युवती की शादी तय होने के बाद गांव के ही एक युवक ने अश्लील फोटो उसकी ससुराल में भेज दिए। पीड़ित परिजनों ने कारवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष धीरज नागर ने बताया मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। नहटौर के एक गांव निवासी युवती का विवाह एक सप्ताह पूर्व तय हुआ था। आरोप है कि गांव के ही युवक ने फोटो को एडिट करते हुए अश्लील फोटो बनाकर युवती की होने वाली ससुराल में भेज दिए। ससुराल पक्ष द्वारा युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। आरोप है कि जब युवती के परिजनों ने आरोपी युवक से वार्ता की तो युवक उनके साथ मारपीट पर उतारू हो गया। गांव से उजाड़ने की धमकी देने लगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...