वाराणसी, जुलाई 2 -- वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शिकायत पर पड़ोसी अभिषेक और उसके परिजनों पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। युवती के अनुसाार अभिषेक की उससे दोस्ती थी। इस दौरान उसकी फोटो ले लिया था, वीडियो बना लिया था। फोटो-वीडियो एडिट कर वायरल कर ब्लैकमेल करने लगा। आपत्ति जताने पर वह अपने परिजनों के साथ घर पर चढ़ आया। डंडा और कुल्हाडी से पिता के सिर पर हमला कर जख्मी कर दिया। जीवन बर्बाद करने की धमकी दे रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...