हापुड़, दिसम्बर 4 -- नगर के मोहल्ला निवासी एक युवक ने एक व्यक्ति पर बहन की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरनगर निवासी युवती से हुई है। उनके पड़ोसी उससे रंजिश रखने लगे। समय समय पर झूठे आरोप लगाने लगे। पीड़ित ने बताया कि अब आरोपियों ने उसके और उसकी बहन और बहनोई के फोटो और वीडियो बनाकर उसकी बहन को बदनाम करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर फोटो को डाल दिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...