अंबेडकर नगर, जून 4 -- अम्बेडकरनगर। नारायण फाउंडेशन ने जरूरतमंद बेटी की शादी में मदद का हाथ बढ़ाया है। आर्थिक सहयोग कर परिजनों को राहत प्रदान की है। फाउंडेशन संरक्षक ने भरोसा दिलाया कि ऐसी और भी जरूरतमंद बेटियों की शादी में कोई बाधा नहीं आने दिया जाएगा। नारायण फाउंडेशन संरक्षक विवेक मौर्य कुर्की महमूदपुर पहुंचे। गांव निवासी दूधनाथ राजभर को आर्थिक मदद किया। दूधनाथ ने बताया कि उनकी बेटी की 4 जून को शादी है। यह मदद मिलने के बाद अब बेटी की शादी ठीक ढंग से हो सकेगी। वहीं फाउंडेशन संरक्षक ने भरोसा दिलाया कि गरीब बेटियों की शादी के लिए हर संभव मदद किया जाएगा। नारायण फाउंडेशन ने अब तक 60 से ज्यादा बेटियों की शादी कराने का सराहनीय कार्य किया है। इस दौरान टीम के सदस्यों के अलावा कई ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...