गोरखपुर, फरवरी 16 -- ब्रह्मपुर/चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के राजधानी के टोला बलुहट्टा में शनिवार को रहस्यमय परिस्थिति में एक युवती की मौत हो गई है। पीएचसी ब्रह्मपुर के डॉक्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। जानकारी के मुताबिक, बलुहट्टा निवासी हिरमती पत्नी रामनगीना निषाद का कहना है कि चौरीचौरा थाना क्षेत्र के शत्रुधनपुर (फुलवरिया) निवासी हरिश्चंद्र की पुत्री काजल (18) शुक्रवार की रात में उनके घर आई थी। उसकी तबीयत कुछ खराब था। रात में उनके यहां रही। सुबह अचानक तबीयत खराब होने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ब्रह्मपुर पर ले गई, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चर्चा यह भी है कि करीब दो वर्ष पूर्व बलुहट्टा निवासी रामनगीना निषाद के यहां लड़की की शादी में काजल आई थी। काजल रामनगीना निषाद के दूर के रिश्ते म...