गाज़ियाबाद, अप्रैल 5 -- गाजियाबाद। चार साल से लिव इन में रह रही युवती की मौत के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मृतका की बहन की तहरीर पर एक युवक पर केस दर्ज किया गया है। युवती इसी के साथ रह रही थी। एक युवती ने शिकायत दी है कि उनकी बहन नोएडा की एक कंपनी में नौकरी करती थीं। वह किराये पर मकान लेकर रहती थीं। वह सिद्दीकनगर निवासी रोशन के साथ रिलेशनशिप में थी। आरोप है कि रोशन ने शादी करने से मना कर दिया। एक अप्रैल को बहन ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा का कहना है कि मामले में मृतका की बहन की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...