कटिहार, अगस्त 30 -- बरारी, संवाद सूत्र। बरारी थाना प्रखंड के एक पंचायत की युवती की संदेहास्पद स्थिति में लाश पुलिस ने बरामद की है। घटना की सूचना पर कोढ़ा क्षेत्र के एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंच कर मामले की छानबीन की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। थानाध्यक्ष सुमेश ने बताया कि युवती की लाश घर के अंदर फंदे से लटका बरामद किया है। पहली नजर में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो पायेगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि युवती घर में फंदे से लटकी हुई मिली थी। परिजनों ने जीवित समझकर बलुआ चौक ले गये। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सुमेश ने बताया कि परिजनों ने तीन नामजद आरोपियो...