सीतापुर, जून 21 -- रामपुर मथुरा। तीन दिन पहले फंदे पर लटकी 23 वर्षीय उमा देवी की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। लड़की के पिता ने दहेज की मांग पूरी न कर पाने के कारण बेटी को मारकर लटकाने का आरोप लगाया है। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के ग्राम भगवतीपुर निवासी चंद्रिका के पुत्र राजकुमार का विवाह आज से दो वर्ष दो माह पूर्व थानगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बैज्वारी निवासी नरायण की पुत्री उमा देवी के साथ हुआ था। युवती के पिता के द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार हमारी पुत्री को उसका पति राजकुमार ससुर चंद्रिका तथा सास दहेज के लिए आए दिन प्रताड़ित करती रहती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...