प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 3 -- युवती की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने के मामले में एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। लीलापुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि उसका विवाह मोहित निवासी मुकुंदपुर थाना होलागढ़ प्रयागराज के साथ तय हुई थी। आरोप है की एक दिन मोहित ने उसे रेस्टोरेंट में बुलाया और सेल्फी लेने के बाद उसे बार-बार मिलने के लिए ही बुलाता रहा। युवती और उसके परिजनों द्वारा शादी से पहले बार-बार मिलने से मना करते हुए शादी करने से मना कर दिया और दूसरे युवक के साथ तय कर दी। युवती की शादी दूसरी जगह तय होने से नाराज युवक ने युवती की फोटो एडिट कर वायरल करने व जान से मारने की धमदी देने लगा। पीड़ित युवती ने लीलापुर थाने में शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसओ मनोज कुम...