मुरादाबाद, अप्रैल 20 -- मझोला थाना पुलिस ने नया गागन फाजलपुर रोड निवासी अजय कुमार के खिलाफ आईटी एक्ट में केस दर्ज किया है। यह मुकदमा मझोला क्षेत्र में ही रहने वाले संभल निवासी व्यक्ति की तहरीर पर लिखा गया है, जिसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो आरोपी अजय कुमार ने इंस्टाग्राम पर वायरल की है। एसएचओ मझोला आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर पर आरोपी अजय कुमार के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...