मिर्जापुर, जुलाई 5 -- राजगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में गुरुवार की रात पुरानी रंजिश को लेकर एक ही परिवार के कुछ लोगों ने युवती की पिटाई कर घायल कर दिया। पीड़िता के तहरीर पर पुलिस ने पांच के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। राजगढ़ गांव की एक युवती गुरुवार की शाम अपने घर से ददरा बाजार जा रही थी। तभी घर से लगभग पांच सौ मीटर दूर रास्ते में युवती को रोककर उसके पड़ोस का एक युवक युवती को मारने पीटने लगा। मौके पर पहुंचे युवक की मां, बहन और पिता ने युवती की पिटाई कर दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने गोलू, बहन बबीता, मां मालती, पिता लक्ष्मी शंकर तथा चंदन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...