कौशाम्बी, दिसम्बर 15 -- मंझनपुर। महेवाघाट थाना क्षेत्र के हीरागंज गांव की कमला देवी ने बताया कि रविवार सुबह बेटा मुन्ना सोनकर पारिवारिक बातों को लेकर उसकी बेटी रीता देवी को गाली देने लगा। विरोध करने पर अपनी पत्नी गुड़िया देवी, बेटे बृजेश व रिश्तेदार लवकुश निवासी निगहा के साथ मिलकर पिटाई कर दी। मामले की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने घायल का मेडिकल करा दिया है। थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...