पीलीभीत, नवम्बर 25 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि एक युवक आए दिन उसका पीछा करता है। सोशल मीडिया पर उसकी आईडी को चोरी छिपे देखता है। उक्त युवक आंध्र प्रदेश का निवासी बताया जा रहा है। पुलिस ने युवती की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार ने बताया कि साइबर सेल की मदद से युवक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...