शामली, अप्रैल 10 -- हरियाणा पुलिस ने लापता युवती की तलाश में नगर में दबिश दी। हरियाणा के पानीपत जिले के पुराना औद्योगिक थाने पर एक महिला की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। महिला ने बताया था कि छह मार्च को दोपहर करीब दो बजे उसकी 22 वर्षीय पुत्री घर से कंपनी में रुपये लेने जाने की बात कहकर गई थी। इसके बाद वह लापता हो गई। मामले में बुधवार को पुराना औद्योगिक थाने की पुलिस टीम स्थानीय कोतवाली में पहुंची और आमद दर्ज कराई। बताया जा रहा है कि लोकेशन के आधार पर टीम द्वारा मोहल्ला आलखुर्द में दबिश दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...