औरैया, दिसम्बर 6 -- दिबियापुर थाना क्षेत्र के बला की मड़ैया में एक युवती की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। युवती शौच के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 18 वर्षीय मृतका तपस्या पुत्री मलखान सिंह राजपूत शनिवार को वह शौच के लिए रेलवे लाइन पार कर रही थी, तभी एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। इस दुर्घटना में उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय युवती के पिता मलखान सिंह घर पर नहीं थे। वे बाजार से दवा लेने गए थे। उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार और जितेंद्र सिरोही ने परिजनों की सूचना पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गांव में इस बात की चर्चा थी कि तपस्या की शादी तय हो चुकी थी और गोद भराई...