सोनभद्र, सितम्बर 6 -- अनपरा,संवाददाता। ऊर्जांचल में भारी वाहने की चपेट मे आ हो रही मौतों का सिलसिला थम नही रहा है। शनिवार की सुबह अनपरा थानाक्षेत्र में एक साइकिल सवार युवती की आयॅल टैंकर की चपेट में आकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। लगभग 19 वर्षीय युवती विद्या जायसवाल पुत्री महेश प्रसाद जायसवाल निवासी शिव मंदिर बांसी रोज की तरह अपनी ड्यूटी करने औड़ी मोड़ स्थित एक पिज्जा हट जा रही थी जिस समय यह दुर्घटना हुई। शक्तिनगर-औड़ी के बीच हाइवे पर अनपरा मोड के सामने हुई इस दुर्घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में राहगीर और दुकानदार मौके पर पहुंच गये। टैंकर चालक थोड़ी दूर पर ही टैंकर छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनाम कर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मृतक के पिता महेश प्रसाद जायसवाल की तहरीर पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ...