कन्नौज, नवम्बर 13 -- कन्नौज। संदिग्ध हालातों में युवती की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।दरअसल पूरा मामला सदर कोतवाली की चौकी हाजीशरीफ के गांव डहलेपुर का है। गांव निवासी सरोज प्रजापति की 20 वर्षीय पुत्री लक्ष्मी देवी ने बुधवार की देरशाम संदिग्ध हालातों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जानकारी मिलते ही परिजनों में हड़कम्प मच गया। युवती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेन्टर ले जाने की सलाह दी। बावजूद इसके परिवारीजन युवती को घर ले गये। जहां गुरूवार की सुबह उसकी अचानक हालत बिगड़ गई । परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमा...