रुडकी, जून 22 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक ग्रामीण ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर अपनी बेटी के लापता होने की जानकारी दी। पीड़ित ने पुलिस से मामले में गुमशुदगी दर्ज करके बेटी की तलाश करने की मांग की है। पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि तीन दिन पूर्व उनकी पुत्री सामान लेने के लिए बाजार गई थी, लेकिन जब उनकी पुत्री वापस नहीं लौटी तो परिजनों को उसकी चिंता सताने लगी। उन्होंने पुत्री को आसपास के रिश्तेदारों में भी काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता नहीं चल पाने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। उप निरीक्षक सुभाष जखमोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...