रुडकी, नवम्बर 22 -- क्षेत्र से 16 अक्तूबर को लापता हुई युवती के मामले में पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण की धाराओं में तरमीम कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच नए सिरे से शुरू कर दी गई है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी 16 अक्तूबर को रात करीब 2 बजे अपनी मौसी के घर से लापता हो गई थी। उन्होंने परिवार के साथ मिलकर अपनी बेटी की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। काफी प्रयासों के बावजूद कोई जानकारी न मिलने से मामला संदिग्ध लग रहा था। पुलिस ने गुमशुदगी को अपहरण में परिवर्तित कर मामले की नई सिरे से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की सरगर्मी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...