लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 12 -- थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के गांव झखरा निवासी परमानन्द की 22 वर्षीय बेटी प्रांसी की रविवार की सुबह घर पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के भाई धीरज ने बताया कि प्रांसी की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब थी, जिसका इलाज के क्षेत्र के डाक्टरों से कराया जा रहा था। रविवार की सुबह तेज बुखार होने के कारण प्रांसी की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...