मुजफ्फरपुर, जनवरी 21 -- बोचहां। हथौड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती के फंदे से लटके मिले शव मामले में बुधवार को पिता ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें शाही मीनापुर इलाके के एक युवक को आरोपित किया है। परिजन ने पुलिस को बताया कि युवती की उक्त आरोपित से शादी तय हो गई थी। युवक के पिता के निधन के बाद शादी की तिथि आगे बढ़ गई। इस बीच आरोपित की दूसरी जगह शादी तय हो गई। शादी की बात कहने पर युवती को आरोपित युवक मोबाइल पर गाली-गलौज करता था। इससे तंग होकर युवती ने आत्महत्या कर ली। थानेदार विक्की कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है। गौरतलब है कि मंगलवार को घर में युवती का फंदे से लटका शव मिला था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...