सहारनपुर, जून 29 -- थाना कुतुबशेर क्षेत्र में निवासी युवती अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने युवती का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न भी किया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने थाना कुतुबशेर पुलिस को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने आदेश दिए हैं। थाना कुतुबशेर क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक युवक पर मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता ने एसएसपी को शिकायत पत्र देकर बताया कि एक युवक बीते छह महीनों से उसे परेशान कर रहा है। युवक ने फोटो एडिट कर अन्य व्यक्ति के साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। इतना ही नहीं युवक ने पीड़िता के नाम की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर भी अश्लील वीडियो पोस्ट की है। मामले में पहले भी थाना कुतुबशेर में शि...