मिर्जापुर, मई 23 -- राजगढ़। शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक शोषण करने वाले अभियुक्त को सोनभद्र पुलिस ने राजगढ़ से गिरफ्तार किया है। राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक का रेनुकूट हमेशा आना जाना था। उसी दौरान एक युवती से युवक का प्रेम हो गया। एक वर्ष बाद युवक ने दूसरे गांव की युवती से शादी कर ली। मामले की जानकारी होने पर प्रेमिका ने प्रेमी के विरुद्ध शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक शारीरिक शोषण करने का मुकदमा दर्ज कराया। रेनुकूट पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने गुरुवार को राजगढ़ से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सोनभद्र चली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...