बहराइच, मई 25 -- नवाबगंज, संवाददाता। विवाहिता का शव शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर छत में पंखे से फंदे के सहारे लटकता मिला है। ससुराल वाले घटना को खुदकुशी बता रहे हैं। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने का आरोप लगाया है। नवाबगंज थाने के मजगवां के मजरे मजगवां में शनिवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब मनोज की पत्नी मीना देवी (23) का शव घर के छत में पंखे में फंदे से लटकता हुआ मिला। सूचना पर मीना देवी के पिता नानपारा कोतवाली के गिरधर पुर के मजरे पाताल कुट्टी निवासी राम विलास मौके पर पहुंचे। उन्होंने नवाबगंज थाने में तहरीर दी। जिसमें कहा कि उनकी पुत्री का विवाह आठ वर्ष पूर्व नवाबगंज थाने के मजगवां गांव निवासी के साथ विवाह हुआ था। मनोज मीना को बेवजह प्रताड़ित करता था। शनिवार को मीना को मारने ...