गाज़ियाबाद, नवम्बर 1 -- गाजियाबाद। बागू कॉलोनी निवासी युवती की मौत के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज परिजनों ने शनिवार रात शव लेकर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बागू निवासी गजराज सिंह ने आठ फरवरी को बेटी ज्योति की शादी दिल्ली के जेल रोड मंडोली एक्सटेंशन निवासी ललित से की थी। आरोप है कि ससुराल वाले दस लाख रुपये की मांग कर रहे थे। 15 सितंबर को दामाद ने फोन कर बताया कि ज्योति की तबीयत खराब है। वह जीटीबी अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि तेजाब पिलाने से बेटी का गला खराब हो गया है। उनकी बेटी बोल भी नहीं पा रही थी। कई दिन अस्पताल में रहने के बाद ललित ने 23 सितंबर को बताया कि ज्योति को डिस्चार्ज किया जा रहा है। वह अस्पताल पहुंचे तो पता चला कि ससुराल पक्ष के लोग जा चुके हैं। वह...