सीतापुर, दिसम्बर 19 -- हरगांव, संवाददाता। हरगावं के बलरामपुर स्थित तालाब में 24 घंटे से लापता युवती का शव मिला। शव के ऊपर कांटे और पत्तियां पड़ी थी। शव देख हड़कंप मच गया। पिता ने हत्या का आरोप लगा तालाब में शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। बलरामपुर के गुरधपा निवासी शिशुपाल के मुताबिक बेटी शिवानी (19) गुरुवार दोपहर में शौच जाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। देर शाम तक वापस न लौटने पर उसकी खोजबीन शुरू की पर उसका कुछ पता नहीं चला। रात में हरगावं थाने पहुंचकर गुमशदुगी दर्ज करवाई। शुक्रवार को गांव वाले खोजते हुए तालाब के पास पहुंचे तो तालाब के किनारे शिवानी की एक चप्पल पड़ी मिली। तालाब के किनारे की तरफ कांटे व पेड़ पत्ते पड़े थे। आशंका होने पर पेड़ के पत्ते हटाए तो तालाब में शिवानी का शव पड़ा था। शव मिलने की सूचना पर बड़ी सं...