धनबाद, जून 10 -- पुटकी। सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित शिवा हाड़ी का शव सिटीसी के जंगल फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतक सेनेटरी ऑफिस पुटकी के बाउरी बस्ती निवासी चरकु हाड़ी का बड़ा पुत्र बताया जाता है। घटना की सुचना मिलते ही पुटकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिये एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया। घरवालों के अनुसार शिवा घरवालों को बिना बताये 2 जून को घर से निकलकर कही चला गया। घर वालों ने काफी खोजबीन की पर शिबु नहीं मिला। सोमवार को सुबह ग्रामीण शौच करने सिटीसी जंगल गये तो जंगल में काफी दुर्गन्ध आ रही थी। नजदीक जाकर देखा तो एक युवक रस्सी के सहारे छतिन के पेड़ की टहनी से लटका हुआ है। संभावना व्यक्त किया जा रहा है की युवक 2 तारीख को ही फांसी लगा लिया होगा। इसी कारण ज्यादा दिन हो जाने के कारण शव से तेज दुर्गंध निकली रही थी। डे...