लखीमपुरखीरी, नवम्बर 9 -- मितौली थाना क्षेत्र में एक युवती का शव अपने ही घर के कमरे लटकता मिला। परिजनों के अनुसार अज्ञात कारणों के चलते युवती ने अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी। मितौली थाना क्षेत्र के गांव डलुआपुर की रहने वाली 22 वर्षीय शिवानी का अज्ञात कारणों से शव कमरे में लटकता मिला। शिवानी के चाचा धर्मवीर ने बताया कि शिवानी के पिता दाताराम हरियाणा में धान कटाई का काम करने गए हैं। शिवानी की मां अपने मायके गई हुई थी। शिवानी का एक भाई प्रेम गुड़गांव में किसी फैक्ट्री में काम करता है। घर पर शिवानी के एक भाई नागेश्वर व दो दोनों भाभियां थी। शनिवार शाम शिवानी खाना खाकर अपने कमरे में अकेले लेटी हुई थी। रविवार सुबह जब नागेश्वर की पत्नी शिवानी को जगाने गई तो देखा शिवानी का शव कमरे की दीवारों में कपड़े टांगने के लिए फंसे बांस में दुपट्टे के...